महफूज हैदर.लखनपुर/अंबिकापुर। Chhattisgarh News : प्रदेश सरकार लाख दावे करे पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है, हम बात कर रहे हैं लखनपुर विकास खंड अंतर्गत के ग्राम तुनगुरी का, मामला जहां प्रदेश में शासन परिवर्तन हुए कुछ महीना ही हुआ है पर विकास खंड में संचालित उचित मूल्य दुकान में सभी राशन कार्ड धारियों को चावल, चना, शक्कर, नही मिल पा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh News : हाईकोर्ट ने निरीक्षकों के खिलाफ जारी चार्जशीट को किया निरस्त, IG की कार्रवाई को बताया अनाधिकृत
ग्रामीणों के बताए अनुसार, दुकान संचालक द्वारा ग्राम में 544 राशन कार्डधारी है जिसमे से आधे लोगों को राशन मिलता है। अभी अप्रैल माह में सभी को दो महीने का चावल एक साथ वितरण करना था पर सभी कार्ड धारियों को चावल नही मिला है अभी भी लगभग 100 से ऊपर हितग्राहियों को चावल नही दिया गया। जिसको लेकर ग्राम तुनगुरी के ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
ग्रामीणों का कहना है की कार्यवाही नही होने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए आगे हक की लड़ाई लड़ने की बात कही गई।