Sandeep Lamichhane : टी20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को बड़ी राहत मिली है, उच्च न्यायालय ने बलात्कार के आरोप में आठ साल की जेल की सजा को पलट दिया और उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया।
इन्हें भी पढ़े : Cricketer Rape Case: बलात्कार के मामले में IPL के स्टार खिलाड़ी को 8 साल की कैद, कोर्ट ने सुनाई सजा
बता दें दुष्कर्म के आरोप में वहां की एक अदालत ने दोषी ठहराया था जिसके बाद 10 जनवरी को उन्हें 8 साल की सजा सुनाई गई। संदीप पर एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
पीड़िता ने कहा था कि 21 अगस्त 2022 को उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। लामिछाने को इसके तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान जमानत पर रिहा होने से पहले उन्होंने जेल में समय बिताया था।
Sandeep Lamichhane : क्रिकेट बोर्ड ने 8 साल का बैन भी हटाया
नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) के अध्यक्ष चतुर बहादुर चंद ने रिलीज जारी में कहा कि पाटन के माननीय उच्च न्यायालय ने लामिछाने को निर्दोष पाया है और घरेलू तथा इंटरनेशनल क्रिकेट से उनका बैन हटा दिया गया है।
अब T20 World Cup में मचाएगा धमाल
लेग स्पिनर लामिछाने ने अब तक नेपाल के लिए 51 वनडे और 52 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम क्रमश: 112 और 98 विकेट हैं। लामिछाने अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप में नेपाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध होंगे। नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने सभी टीमों को 25 मई तक अपने स्क्वॉड में बदलाव करने की अनुमति दी है। ऐसे में संदीप लामिछाने की अभी भी टीम में एंट्री हो सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल टीम:
Rohit Paudel (captain), Asif Sheikh, Anil Kumar Sah, Kushal Bhurtel, Kushal Malla, Deependra Singh Airy, Lalit Rajvanshi, Karan KC, Gulshan Jha, Sompal Kami, Pratis GC, Sandeep Jora, Avinash Bohra, Sagar Dhakal, Kamal Singh Airy. .