आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में कथित दुर्व्यवहार के मामले में आखिरकार लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची और करीब चार घंटे तक वहां रही।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में पुलिस को सोमवार (13 मई) की पूरी घटना बताई. उन्होंने पुलिस को उन परिस्थितियों के बारे में भी बताया है जिनके तहत उन्होंने PCR कॉल की थी. अब पुलिस स्वाति के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ अंजीता के सामने अपना बयान दर्ज कराया है।
दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई
बता दे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम आज दोपहर करीब 01:50 बजे स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थी. स्पेशल सेल की टीम ने स्वाति मालीवाल की सुरक्षा व्यवस्था सहित कई मसलों पर उनसे बात की. मालीवाल से जुड़े मामले में अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आज स्वाति मालीवाल की सुरक्षा व्यवस्था के मसले पर चर्चा की गई. करीब चार घंटे तक स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वाति मालीवाल के घर में उनसे बातचीत की. स्वाति मालीवाल के साउथ दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. स्वाति मालीवाल के आवास के बाहर अर्ध सैनिक बल के चार जवानों को फिलहाल तैनात किया गया है। स्पेशल सेल में एडिशनल कमिश्नर पद पर कार्यरत IPS प्रमोद कुशवाहा खुद स्वाति मालीवाल के घर बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंचे थे।