Answer Sheet: एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक स्टूडेंट की आंसर शीट ने धमाल मचा दिया है। यूट्यूबर फॉर्म में परीक्षा के आंसर लिखने वाले स्टूडेंट के बाद अब एक और मजेदार आंसर शीट वायरल हो रही है। इस बार एक बच्चे ने हिंदी परीक्षा की आंसर शीट में ऐसे अनोखे उत्तर लिखे हैं कि टीचर हंसते-हंसते लोटपोट हो गईं।
दरअसल, इस बच्चे ने अपनी आंसर शीट में सटीक उत्तरों की बजाय बेहद ही हास्यप्रद और अनपेक्षित उत्तर दिए हैं, जो न केवल टीचर बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों को खूब गुदगुदा रहे हैं। इस आंसर शीट को देखकर टीचर का हंसना रोकना मुश्किल हो गया और उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। देखते ही देखते यह आंसर शीट वायरल हो गई और हजारों लोग इसे देख हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस बच्चे की आंसर शीट को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। लोग बच्चे की मासूमियत और उसकी अनोखी सोच की तारीफ कर रहे हैं। कई लोग इसे बच्चों की नटखट मस्ती का एक उदाहरण मान रहे हैं।
हिंदी के सवालों का ऐसा अनोखा जवाब दिया गया है कि लोगों का हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है. पहला प्रश्न पूछा गया, “संयुक्त व्यंजन (यौगिक व्यंजन) क्या है?” छात्र ने साथ उत्तर दिया: “मटर पनीर और सभी मिश्रित सब्जियां संयुक्त व्यंजन हैं.”
दूसरा सवाल है, भूतकाल किसे कहते हैं? इसका उत्तर भी बच्चे उसी क्रिएटिव अंदाज में दिया. बच्चे ने लिखा, “जब भूत हमारे काल के रूप में सामने आता है, तो उसे भूतकाल कहा जाता है.” तीसरे सवाल में तो बच्चे ने हद ही कर दी. बहुवचन क्या है, के जवाब में छात्र ने आंसर शीट में लिखा, “ससुराल के वचन सुनने वाली बहु बहुवचन कहलाती है.”
ऐसे मजेदार जवाबों पर मार्क्स देने से टीचर खुद को रोक नहीं पाई और 10 में से 5 अंक देते हुए लिखा, “ये 5 नंबर तुम्हारे दिमाग के लिए हैं, बेटा!”.
ऐसी खबरें हमें यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि बच्चों की दुनिया कितनी अनोखी और रंग-बिरंगी होती है। उम्मीद है कि यह बच्चा भविष्य में भी अपनी रचनात्मकता से सभी को प्रभावित करता रहेगा।