सुरजीत कौर.रायगढ़। CG ACCIDENT : इंडस्ट्रियल हब होने के कारण बड़ी गाड़ियों की रेलम पेल यहां लगी रहती है। आए दिन बड़ी गाड़ियों से दुर्घटनाएं भी घट रही है। ताजा मामला आज सुबह ढिमरापुर चौक का है। जहां कोयले से भरा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर बीच चौक में हुई पलटी। इसमें अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मौके पर मौजूद।
रायगढ़ में छोटे-बड़े 100 से अधिक कंपनियां संचालित हो रही है। जिसमें कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए बड़ी-बड़ी ट्रेलर बेलगाम होकर सड़कों पर दौड़ रही है। जहां आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना घट रही है और किसी न किसी की जान जा रही है। पर बड़ी गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों की ना तो समय-समय पर जांच होती है और ना ही इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान है।
आज फिर ढिमरापुर चौक में तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर एक कोयला की टेलर पलट गई। जिससे पूरा कोयला सड़क पर बिखर गया। इसमें सबसे खास बात यह रही की कोई भी जनहानि नहीं हुई ड्राइवर बाल बाल बच गया। जैसे ही इसकी सूचना ट्रैफिक विभाग को लगी तत्काल मौके पर ट्रैफिक डीएसपी पहुंचे और ड्राइवर और मालिक से बात कर गाड़ी को साइड करवाने की प्रक्रिया शुरू हुई।
जिला प्रशासन को समय-समय पर बड़ी गाड़ियों की जांच करनी चाहिए उनके ड्राइवर के दस्तावेज की जांच करनी चाहिए, साथ ही साथ स्पीड की भी मॉनिटरिंग करनी चाहिए जिससे दुर्घटनाओं में लगाम लग सके।