बिलासपुर। CG BIG NEWS : एसीबी और EOW की टीम ने आज प्रदेश के दो शहरों में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एसीबी ने बस्तर में जहां जल संसाधन विभाग के ईई को ₹50000 घूस लेते पकड़ा है तो वही बिलासपुर में भी शुक्रवार को तहसील कार्यालय में आरआई को सीमांकन के बदले रिश्वत लेने के जुर्म में एसीबी और ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने पकड़ा है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : रिश्वत लेने के मामले में ACB की गिरफ्तारी के बाद ग्राम निवेश के सहायक संचालक और मानचित्रकार निलंबित, आदेश जारी
दरअसल, जूना बिलासपुर पटवारी हल्का क्रमांक 33 के आरआई संतोष देवांगन ने जमीन के सीमांकन के बदले ₹200000 की मांग की थी लेकिन बाद में मोलभाव करते हुए एक लाख में सौदा पक्का हुआ।
ACB की प्लानिंग के मुताबिक शुक्रवार को 1 लाख नकद लेकर पीड़ित तहसील कार्यालय पहुंचा था। जैसे ही पीड़ित ने RI संतोष देवांगन को एक लाख दिये वैसे ही एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम को देखकर आरआई हैरान रह गया और माफ करने की गुहार करता रहा।
ACB ने रिश्वत लेने का मामला बनाकर कार्रवाई शुरू की, यह कार्रवाई लगभग 5 घंटे तक जारी रहा जिस दौरान पूरे तहसील में हंगामे का दौर चलता रहा। अंदर एसीबी की टीम कार्रवाई करती रही और बाहर आम जनों और मीडिया का जमावड़ा पूरे समय लग रहा। देर शाम तक या कार्रवाई जारी रही।