मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। CG CRIME : जिले के कोलयांचाल क्षेत्र चिरमिरी में पुलिस ने अवैध कोयला से भरा एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में 100 बोरियों से भी ज्यादा अवैध कोयला ट्रक में लोड था जिसे जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन लोगो से पूछताछ किया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : Mahasamund Crime : संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिली की चिरमिरी खुली कोयला खदान के सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध कोयला उत्खनन कर बोरियों में भरकर ट्रक में लोड कर पोड़ी बचरा ईट भट्ठे में खापने के लिए जा रहा था। चिरमिरी पुलिस ने बड़ी बाजार के पास घेराबंदी कर अवैध कोयला के भरा ट्रक के साथ ट्रक ड्राइवर संजय सिंह और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चिरमिरी में अवैध कोयला इतनी ज्यादा संचालित हो रहे हैं कोयले की खपत इन दिनों जोरो पर की जा रही है। लगातार कॉल माफिया रात अंधेरे में कोयले के खानों से कोयले की चोरी करते हैं और इट भट्टो में ले जाकर बेचते हैं।
जानकारी के मुताबिक लगातार चिरमिरी क्षेत्र में अवैध कोयले से सैकड़ो ईट भट्ठे बड़े पैमाने चल रहे हैं। लेकिन कार्यवाही सिर्फ ट्रक चालको पर हो रही है और चिरमिरी क्षेत्र में कॉल माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं की उन पर न पुलिस कार्रवाई करते हुए नहीं दिख रही है न राजस्व विभाग की अधिकारी, फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी और ना खनिज विभाग के अधिकारी।
शशि शेखर मिश्रा तहसीलदार चिरमिरी ने बताया उन इन बातों पर लगातार पहले से भी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी नियंत्रण कार्यवाही उन पर की जाएगी।
लेकिन सवाल यह उठता है खाली अधिकारी मीडिया के सामने बड़े-बड़े बयान देती नजर आते हैं, लेकिन देखा जाए तो जमीनी स्तर पर जितने भी इट भट्टे संचालित हो रहे हैं उस पर अभी तक खाना पूर्ति करके उन लोगों को छोड़ दिया जाता है और बड़े-बड़े इट भट्टे फिर से तैयार हो जाते हैं और उस पर कॉल माफिया कोयले की तस्करी कर ले जाकर बेचना शुरू कर देते हैं। अब देखना है या होगा कि कब ऐसे इट भट्टे जो संचालित हैं इन पर कब कार्यवाही होता है ।
अशोक वाडेगॉवकर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी हमको जो सूचना मिली है उसे पर कोयला जब्त किया गया है। एसईसीएल से भी जांच की जाएगी कि यह कोयला कहां से चुराया गया है आपके खदान से चुराया गया है कि कहीं अन्य और जगह से अगर इस पर किसी प्रकार की दुविधा जनक बात बताई जाएगी तो इस पर खनिज अधिनियम के तहत खनिज विभाग को या प्रकरण सौंप दी जाएगी।