हफीज़ खान/राजनांदगांव। CG NEWS : गुरूवार की देर रात राजनांदगांव शहर के रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में शहर के एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में जली हुई हालत में पाया गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वहीं युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
राजनांदगांव शहर प्रतिष्ठित फर्म भगवती मेडिकल से संबद्ध अवि खंडेलवाल नामक युवक का शव गुरूवार रात जली हुई संदिग्ध अवस्था में रेलवे स्टेशन के समीप सुनसान क्षेत्र में झाड़ियां के बीच बरामद किया गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक की मौत तीन परिस्थितियों में हुई उसने आत्महत्या की या मौत की कोई और वजह है इसको लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने कहा कि शहर के रामाधीन मार्ग निवासी युवक अवि खंडेलवाल का शव मिला है जिसकी जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है।
बताया जा रहा है गुरूवार को लगभग 33 वर्षीय अवि खंडेलवाल दोपहर बाद ही बांधाबाजार स्थिति अपनी राईस मिल से लौटा था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा और उससे मोबाइल पर भी उससे संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की इसी बीच रेलवे स्टेशन के समीप जली अवस्था में शव मिलने की जानकारी मिली, जिसकी पहचान अवि खंडेलवाल के रूप में की गई। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच पुलिस और फोरेंसिक टीम कर रही है।