‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ का ट्रेलर 17 मई को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी शानदार है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही बच्चों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि छोटा भीम कैसे ढोलकपुर को सुपरविलेन ‘दमयान’ से बचाता है।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर फिल्म में ‘गुरु शंभू’ की भूमिका में है। ट्रेलर के शुरुआत में देखा जा सकता है कि गुरु शंभू ने ‘दमयान’ को श्रॉप दे दिया, जिससे वह पाताल में चला जाता है, लेकिन कुछ समय बाद वह किसी तरह से आजाद हो जाता है और ढोलकपुर पर संकट के बादल मंडराने लगते हैं। इस बार दमयान सुपरविलेन बनकर वापसी करता है। ट्रेलर के अंत में देखा जा सकता है कि ‘छोटा भीम’ और दमयान के बीच भीषण युद्ध छिड़ जाता है। दोनों एक दूसरे पर जानलेवा प्रहार करते हैं। फिल्म में ग्राफिक्स का शानदार उपयोग किया गया है। निर्माताओं ने एक जादुई दुनिया का निर्माण करके ‘भीम’ और ‘दमयान’ की कहानी दिखाई है।
https://www.youtube.com/watch?v=XvnJWKOv3c4
राजीव चिलका द्वारा निर्देशित और राजीव चिलका और मेघा चिलका द्वारा निर्मित इस फिल्म ‘छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान’ में अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, यज्ञ भसीन, कबीर शेख, अद्विक जायसवाल, दैविक डावर, दिव्यम डावर, आश्रय मिश्रा और र्णा पांडे जैसे छोटे-बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.