भोपाल | CRIME NEWS: राजधानी भोपाल की रहने वाली लड़की की मनाली के होटल में हत्या कर दी गई। आरोपी बैग में शव को ठिकाने लगाने ले जा रहा था। तभी होटल कर्मचारियों की जागरूकता से उसे पुलिस ने दबोच लिया। राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती शीतल की हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक होटल के अंदर हत्या कर दी गई । हत्या होटल में युवती के साथ रुके उसके हरियाणा के पलवल निवासी दोस्त विनोद ने की । युवती भोपाल से माता-पिता को बिना बताए 5 मई को घर से लापता हुई थी।
भोपाल के शाहपुरा इलाके में रहने वाली एक युवती की हिमाचल प्रदेश के मनाली में हत्या हो गई, हत्या के इस सनसनीखेज मामलें में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी युवक, युवती को मौत के घाट उतारने के बाद ठिकाने लगाने सूट्कैस में भरकर होटल से बाहर ले जा रहा था।
युवती 05 मई से थी घर से गायब
बताया जा रहा है कि मृतिका घर में बिना बताए 05 मई से गायब थी, परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भोपाल के शाहपुरा थाने में दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते न तो उसे तलाशने की कोशिश की गई और न ही कोई खोज खबर ली गई, इसका अंजाम यह हुआ कि 16 मई को हिमाचल की मनाली पुलिस के एक फोन ने पूरे परिवार को शोक में डुबा दिया।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि भोपाल की रहने वाली 23 साल की शीतल कौशल अपने हरियाणा के पलवल निवासी प्रेमी विनोद ठाकुर के साथ 13 मई को मनाली पहुंची, यहाँ दोनों ने होटल का कमरा नंबर 302 बुक किया, इसके बाद विनोद और शीतल दोनों ही मनाली घूमे, 15 मई को अचानक विनोद अकेले ही होटल के रिसेप्शन पर चेक आउट करने पहुंचा, तब होटल स्टाफ ने उससे शीतल के बारे में पूछा तो विनोद ने उन्हे गुमराह करने की कोशिश की,उसने कहा कि शीतल अकेले ही लेह चली गई है, लेकिन स्टाफ को विनोद पर शक हुआ, स्टाफ का शक तब और पुख्ता हो गया जब उन्होंने विनोद को एक भारी भरकम सूट्कैस कमरे से बाहर ले जाते देखा, स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी, वही होटल स्टाफ ने विनोद को बैग खोलकर चेक करवाने की जिद की, खुद को फँसता देख विनोद बैग वही छोड़कर मौके से फरार हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग खोला तो देखकर हैरान रह गई बैग में युवती की लाश को बुरी तरह भरा गया था।
आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद मनाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी विनोद को बस स्टैन्ड से गिरफ्तार कर लिया, वही शीतल के परिजनों को भोपाल में सूचना दी गई, मनाली पुलिस से मिली सूचना के बाद शीतल का परिवार मनाली के लिए फौरन रवाना हो गया, शीतल अपने माता पिता की एकलौती बेटी थी। उसकी मौत की खबर से परिवार सदमे में है।