How Increase Air Cooler : भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों का हाल बेहाल हैं तपती धुप से लोग पसीनें से तर-बतर हो रहे हैं. इधर गर्मी तो सता रही हैं ये धीरे-धीरे चल रहे कूलर ने भी गर्मी के तापमान को और अधिक बढ़ा दिया हैं. बहुत से ट्रिक अपनाने के बाद भी हमारे घरों के कूलर सही ढंग से ठंडक नहीं देते हैं. आज हकम आपको कुछ ऐसी आसान ट्रिक के बारे में बताएँगे जिन्हे आजमा कर अआप्का कूलर AC की तरह ठंडक देगा.
1. कूलर को खिड़की के पास रखेंकूलर के लिए सबसे पहले ध्यान देने लायक बातें होती हैं कि आप उसे कहां पर रख रहे हैं. तो ऐसे में बता दें कि कूलर को खिड़की के पास रखना चाहिए. इससे उचित तरह से हवाएं आती और जाती रहती हैं. इससे कमरे में ठंडक होने के अलावा उसकी एज भी बढ़ती है. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखने वाली बातें हैं कि जब कूलर ऑन हो तो अन्य टूल्स या लाइट्स को ऑफ रखें.
2. कमरे में बनाए रखें वेंटिलेशनकूलर ऑन हो तो अधिकतम ठंडक के लिए कमरे में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित करें. ऐसे में कमरे के सभी खिड़कियों और दरवाजों को बंद करने की जरुरत नहीं है.
3. आइस चैंबर सुविधा करें यूजएयर कूलर में बर्फ डालने से इसकी कार्यक्षमता बढ़ जाती है और वह भीषण गर्मी के प्रभाव को भी चुटकी में कम कर राहत देता है. ऐसे में कुछ एयर कूलर में आइस चैबर आता है. यदि आपके कूलर में आइस चैंबर नहीं है तो आप पानी में भी बर्फ डाल सकते हैं. इससे कूलनेस बढ़ जाती है.
4. साफ करें कूलिंग पैडएयर कूलर के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देने लायक बात यह है कि उसके तेज फुर्रर हवा के लिए आप एयर कूलर को नियमित साफ करें. ऐसे में कूलिंग पैड को समय-समय पर बदलते रहें या ब्रश के साथ साफ करते रहें.
5. घर के बाहर रखे कूलर पर डालें ठंडे कपड़ेयदि आप कूलर को घर के बाहर रखे हुए हैं तो फिर उस पर डायरेक्ट धूप पड़ती होगी. ऐसे में मोटे कपड़े को पानी में भिगोकर आप कूलर पर डाल देते हैं तो उससे भी राहत मिलती है और गर्म हवाएं ठंडक में बदल जाएंगी.