इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में 17 मई को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है जबकि लखनऊ भी आईपीएल से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। लखनऊ को हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी होगा।
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। छोटा ग्राउंड होने की वजह से ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में चौके-छक्के भी जमकर देखने को मिलते हैं। यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इसके अलावा स्पिनर्स को भी मुंबई की पिच पर थोड़ी मदद मिलती है। स्पिनर्स यहां बल्लेबाजों को परेशान करते हुए भी नजर आते हैं। हालांकि मुंबई और लखनऊ के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 117 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 53 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 64 दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले जीते हैं।
मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस का स्क्वाड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्ती, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, इशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), नेहल वढेरा और ल्यूक वुड।
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: क्विंटन डिकॉक, लोकेश राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, यश ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, अरशद खान, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, काइल मायर्स, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव और अर्शिन कुलकर्णी।