अरविंद केजरीवाल के घर की लॉबी में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन तेज हो गया है. पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर आज सीएम हाउस पहुंची और क्राइम सीन को रीक्रिएट करने का प्रयास किया
आज जब अरविंद केजरीवाल एनसीपी (शरद गुट) के नेता शरद पवार के अनुरोध पर मुंबई पहुंचे तो बिभव कुमार उनके साथ नहीं थे. सीएम के साथ संजय सिंह नजर आए. आज आम आदमी पार्टी सरकारी में मंत्री आतिशी की तरफ से प्रेस को बताया गया कि पेश मामले में बिभव कुमार की तरफ से भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दी गई है. आज स्वाति मालीवाल इसी मामले में जिला अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा-164 के तहत बयान दर्ज कराएंगी. इससे पहले कल पुलिस ने उनका मेडिकल भी एम्स अस्पताल में कराया था.
सीएम हाउस की लॉबी में स्वाति मालीवाल से मारीपट की
बिभव पर आरोप है कि उन्होंने सीएम हाउस की लॉबी में स्वाति मालीवाल से मारीपट की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है. गुरुवार को बिभव सीएम के साथ लखनऊ में नजर आए थे. तब अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन का हिस्सा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुलावे पर लखनऊ पहुंचे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल से स्वाति मालीवाल को लेकर जमकर सवाल जवाब किए गए थे. इस दौरान वो काफी असहज भी नजर आए