हरियाणा | BJP Vs Congress : लोकसभा चुनाव जीतने पार्टियों ने कसम खा ली हैं. इधर बीजेपी दावा जीत के लिए आश्वस्त हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस भी पीछे नहीं। सभी पार्टियों के धुआँधार प्रचार-प्रसार चल रहा. पार्टियां आम जनता को साधने की पूरी कोशिश में जुटी हुई हैं. इसी बीच रैलियॉं का दौर भी जारी हैं. अब देखना ये होगा की किसकी रैली किसपर भारी पड़ती हैं.
20 मई को आएंगे अमित शाह
19 मई को ही राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी फरीदाबाद के पलवल में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे। 20 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हिसार, करनाल और सिरसा में तीन रैलियां होनी हैं। इसमें से हिसार और करनाल का कार्यक्रम तय हो चुका है। इसी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में सिरसा की अनाज मंडी में और शाम को रोहतक लोकसभा के झज्जर में रैली को संबोधित करेंगे। 20 मई को ही सतपाल महाराज सोनीपत और भिवानी लोकसभा में भाजपा का गुणगान करेंगे। इसके बाद 22 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करनाल के घरौंडा, कैथल के कलायत और भिवानी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां करेंगे। भाजपा मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने जातिगत समीकरणों को देखते हुए रैलियों के स्थान और शीर्ष नेताओं के नाम तय किए हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी इसी सप्ताह आएंगे, लेकिन अभी तक पार्टी हाईकमान से शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है। कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने 21 मई को जगाधरी में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की 22 मई को चरखी दादरी व 23 मई को एक अन्य स्थान पर रैली कराने का प्रस्ताव हाईकमान को भेजा था। वहीं, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कुमारी सैलजा के समर्थन में रविवार को फतेहाबाद के भूना में जनसभा करेंगे। यहां भी क्षेत्रीय और जातीय समीकरण देखे जा रहे हैं।