आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्डेडियम में चेन्नई और आरसीबी के बीच खेले जा रे करो या मरो मुकाबले में चेन्न्ई सुपर किंग्स जीत के लिए 219 रनों का पीछा कर रहा है. और पहली ही गेंद पर उसने कप्तान गायकाड़ का विकेट भी गंवा दिया है.
पहली पाली में पहले पैटिंग का न्योता पाने के बाद बेंगलुरु ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 219 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है. बारिश के ब्रेक के बीच आरसीबी के दोनों ओपनरों विराट (47) और कप्तान फैफ डु प्लेसी (78) ने धीमी पिच पर टीम को ठोस शुरुआत दी. कोहली लौटे, तो कप्तान के साथ रजत पाटीदार (41 रन) और फिर कैमरून ग्रीन (नाबाद 38) ने रनों के प्रवाह को कम नहीं होने दिया. विकेट गिरने के बीच प्रवाह पूरी तरह से बरकरार रहा. चेन्नई की थोड़ी खराब गेंदबाजी और ज्यादा खराब फील्डिंग के भी योगादन से आरसीबी कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 218 तक पहुंचने में कामयाब रहे. एक ऐसा स्कोर, जिस पर चेन्नई को अच्छी टक्कर दी जा सकती है. ठाकुर ने दो और देशपांडे और मिचेल सैंटर ने एक-एक विकेट लिया
गायकवाड़ बिना खाता खोले लौटे
चेन्नई की खराब शुरुआत, कप्तान गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके. आरसीबी ने मैक्सवेल को लेकर चाल चली…पुल करने गए गायकवाड़..और शॉर्टफाइन लेग पर लपके गए यश दयाल के हाथों..चेन्ई को बहुत ही बड़ा झटका…कप्तान खाता भी नहीं खोल सके.