पटना | RURAL WOMEN ARE INSPIRING FOR VOTING: पटना के मसौढ़ी में लोकतंत्र की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका अद्भुत नमूना देखने को मिला। यहां ग्रामीण महिलाएं ढोलक की थाप पर नाचते हुए गली-गली घूम रही हैं और लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं।
इन महिलाओं का कहना है कि वोट डालना हर नागरिक का कर्तव्य है और इस महापर्व में सबकी भागीदारी होनी चाहिए। उनके इस उत्साहपूर्ण अभियान ने न सिर्फ गांव में बल्कि आसपास के इलाकों में भी जागरूकता फैलाई है।
ये महिलाएं बड़े उत्साहपूर्वक ढोल की थाप पर डांस करते हुए लोगों से मतदान की अपील कर रही हैं. इधर ढोल बज रहा है, तन-मन उत्साहित होकर डोल रहा है और मुंह से बोल निकल रहे हैं- “वोटवा दी हो भइया, वोटवा दीह हो…अपना बूथवा प जाके वोटवा दीह हो.” गीतों में भाषाई चमत्कार भले ही न हो, भावनाओं का संसार है. भावना ये कि हमारा एक-एक मत इस देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा.
पटना के मसौढ़ी की इन महिलाओं की यह पहल वास्तव में सराहनीय है और पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है। लोकतंत्र की इस जड़ को और मजबूत बनाने के लिए हमें भी इनसे सीख लेनी चाहिए और अपने अधिकारों का सही इस्तेमाल करना चाहिए।