बिलासपुर। CG VIDEO : बिलासपुर में शुक्रवार रात युवकों को चारपहिया वाहन में खतरनाक स्टंट करना महंगा पड़ गया। ये युवक वाहन की खिड़की के बाहर निकल मस्ती करते दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, सिटी कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर टेक्नीकल इंटेलिजेंस की मदद से वाहन को रिवर व्यू में पकड़कर युवकों को थाने में लाकर उठक बैठक कराया।
वही तिफरा बाजार मोहल्ला निवासी वाहन क्रमांक सीजी 10 बी.डी. 5407 के चालक विजय उर्फ मनोज कौशिक के विरुद्ध शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर धारा 185 एम.व्ही.एक्ट के तहत कार्रवाई कर अधिक से अधिक जुर्माने का इस्गाशा तैयार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वही वाहन में बैठे युवको को समझाईश देकर उनके परिजनों को सौप दिया गया।
देखें वीडियो –
Video Player
00:00
00:00