Dinesh Karthik IPL 2024 : आईपीएल2024 का सबसे बड़ा लीग स्टेज मुकबल कल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। आखिरी ओवर तक खेले गए इस रोमांचक मैच में आरसीबी ने CSK को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। इस मुकाबले में RCB ने 5 विकेट के खोकर 218 रन बनाए थे। CSK को इस मैच को जीतने के लिए 201 रन बनाने थे, लेकिन टीम 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई।
इन्हें भी पढ़ें : RCB vs CSK IPL 2024 Video : MSD का 110 मीटर SIX, यश की शानदार गेंदबाजी, कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच, CSK को हराकर प्लेऑफ में पहुंची RCB
जीत के बाद RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जो अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में टीममेट्स और सपोर्ट स्टॉफ के सामने मोटिवेशनल स्पीच दिया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है।
अपने परिवार के 26 सदस्यों को बुलाया था- दिनेश कार्तिक
RCB द्वारा साझा किए गए वीडियो पर स्पीच देते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, ‘बहुत शानदार खेल दिखाया Boys, हमें समय में थोड़ा पीछे जाना चाहिए। तीन हफ्ते पहले मैंने यह फैसला लिया था – 8 गेम, 7 हारे, मैंने सोचा, ठीक है? आज मेरा आखिरी दिन होगा, इसलिए मैंने अपने परिवार के 26 सदस्यों को बुलाया था। ऐसा लगता है कि विराट ने मुझे इसके लिए बहुत दुख दिया है। मैंने सोचा था कि आज मेरा आखिरी दिन होगा, और मैं सभी को अलविदा कह दूंगा, और वे सभी काम हो जाएंगे। लेकिन, वे बहुत आगे बढ़ चुके हैं, और उन्हें एहसास हुआ कि मैं कुछ और गेम खेल सकता हूं।’
Eloquent, Cheeky and Funny: DK’s Dressing Room Masterclass 🤩
“We have within our grasp, to do something, where people will remember us for many many decades. They’ll say wow, that RCB team was special.” ❤️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvCSK pic.twitter.com/nmcuz1JeQB
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 19, 2024
दिनेश कार्तिक कहा कि आरसीबी के पास अब वो मौका है जिसके चलते लोग उन्हें दशकों तक याद रखेंगे। उन्होंने वीडियो के अंत में कहा, ‘मेरे अनुसार आज का दिन वास्तव में स्पेशल है, शुरुआत के लिए आप जो चाहते हैं, उसके विपरीत कई चीजें हुईं। जैसे टॉस फाफ, वह बकवास था दोस्त। हमारे बस में है, कुछ ऐसा करने का, जिससे लोग हमें कई-कई दशकों तक याद रखेंगे। वे कहेंगे वाह, वह आरसीबी टीम खास थी।’