RCB vs CSK IPL 2024: आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा लीग स्टेज मुकबल कल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। आखिरी ओवर तक खेले गए इस रोमांचक मैच में आरसीबी ने CSK को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की।
वैसे तो इस मैच को जीतने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को 219 रन बनाने थे, लेकिन उन्हें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 201 रनों की जरूरत थी। वहीं RCB को किसी भी हाल में सीएसके को 200 रनों के अंदर रोकना था जिससे कि वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकें।
देखें आखिरी ओवर का रोमांच
इस रोमांच से भरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने पहली गेंद पर यश दयाल के खिलाफ लंबा चक्का जड़ा। वहीं आखिरी गेंद पर जडेजा स्ट्राइक रेट पर थे, वो आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में गेंद मिस कर गए। उस गेंद के बाद RCB के प्लेयर्स की खुशी का ठिकाना नहीं था।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 218 रन बनाए थे। विराट ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए तो वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। CSK को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 201 रन बनाने थे लेकिन टीम 20 ओवर खेलने के बाद 191 रन ही बना सकी।