यूपी के बरेली में बड़ा हादसा हो गया. यहां सोमवार तड़के एक प्राइवेट यात्री बस ओवरब्रिज से नीचे गिर गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. जबकि लगभग 24 लोगों के घायल होने की खबर है. घटना बलिया फ्लाईओवर की बतायी जा रही है. हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया
read more: CG ACCIDENT BREAKING : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
यह घटना फतेगंज पश्चमी थाना इलाके के एन एच 24 के बलिया फ्लाईओवर की है. बरेली में सोमवार की सुबह दिल्ली से सवारी लेकर आ रही बस फ्लाई ओवर से नीचे जा गिरी. बस में करीब 30 से ज्यादा लोग सवार थे. जिसमें ज्यादातर रायबरेली के लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से भिजवाया जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं इस हादसे में एक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया है. बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने के बाद हादसा हो गया।
घायल 35 यात्रियों को रेस्कयू किया गया
हादसे में मेरठ के रहने वाले प्रेम किशन की मौत हो गई. घटना के बाद डीएम और एसएसपी ने जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना. घायल 35 यात्रियों को रेस्कयू किया गया है