रायगढ़ | CG News: बीती रात राधे गोविंद प्लांट में काम करने के दौरान जेसीबी के चपेट में आने से एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भालूनारा निवासी 35 वर्षीय सुदामा राठिया पिता छोटेलाल राठिया पूंजीपथरा स्थित राधे-गोविंद प्लांट में हेड फीटर के पद पर पदस्थ था। ऐसे में रविवार शाम को रात के शिफ्ट में काम करने के लिए गया था। जिससे रात करीब तीन बजे प्लांट के अंदर कोयला चूरा गोदाम के पास काम कर रहा था। इसी दौरान जेसीबी चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को पीछे कर रहा था, जिसके चपेट में सुदामा राठिया आ गया।
जिससे उसके कमर व सीने में गंभीर चोट लग गई। इस दौरान अन्य श्रमिकों के शोर मचाने पर जेसीबी वाहन को आगे किया, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर होने लगी थी। ऐसे में उपचार के लिए उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।