हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है. रईसी के काफिले का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हैलीकॉप्टर क्रैश में मौत पर नाटो ने शोक जताया है। नाटो के प्रवक्ता की ओर से ये बयान जारी किया गया है. इसके अलावा स्विटजरलैंड और साउथ कोरिया ने भी रईसी की मौत पर दुख जताया है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर पाकिस्तान ने शोक जताया है. एक दिन का राजकीय शोक घोषित करने के साथ ही पाक प्रेसीडेंट आसिफ अली जरदारी ईरान जाएंगे. वहां जरदारी रायसी के जनाजे में शामिल होंगे।
रईसी के मौत पर पाकिस्तान-लेबनान समेत इन देशों में राष्ट्रीय शोक
ईरान के राष्ट्रपतिइ इब्राहिम रईसी की मौत पर पाकिस्तान, लेबनान, सीरिया ने राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. इसके अलावा इराकी सरकार ने भी ईरान के साथ एकजुटता, सहयोग और सहानुभूति के अनुरूप एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
ईरान में हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए राष्ट्रपति व अन्य लोगों की डीएनए जांच नहीं कराई जाएगी. रेस्क्यू टीम ने उनकी पहचान कर ली है. सभी के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद तबरीज के इमाम अयातुल्ला अल हाशेम एक घंटे तक जीवित थे। उन्होंने ही राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख घोलमहोसिन इस्माइली को फोन किया था. उनका पार्थिव शरीर ही सबसे ठीक हालत में था और कम जला हुआ था. हालांकि बाकी के शवों की पहचान भी कर ली गई है, इसलिए डीएनए परीक्षण न कराने का फैसला लिया गया है।