आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. 5वें चरण के मतदान की सबसे खास बात यह है कि इसमें राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित चार केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है
अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, उनकी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी वोट डाला है।
राहुल- स्मृति ईरानी की किस्मत दांव पर
पांचवें चरण में कई केंद्रीय मंत्री और सांसदों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी. इस चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मोदी सरकार के मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, पीयूष गोयल के साथ-साथ बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी जैसे दिग्गज नेता मैदान में हैं. इसके अलावा चिराग पासवान, शांतनु ठाकुर, श्रीकांत शिंदे और रोहिणी आचार्य की भी किस्मत का फैसला होना है।
सुबह 9 बजे तक 10.28 % मतदान
देश में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है. सुबह 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत : 10.28 % है.
बिहार : 8.86
जम्मू एवं कश्मीर :7.63%
झारखंड: 11.68%
अविश्वास: 10.51%
महाराष्ट्र: 6.33%
ओडिशा: 6.87%
उत्तर प्रदेश: 12.89%
पश्चिम बंगाल : 15.35%
यूपी में सुबह 9 बजे तक कितनी हुई वोटिंग
उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान हुआ है.
अमेठी- 13.45 प्रतिशत, बांदा- 14.57 प्रतिशत, बाराबंकी- 12.73 प्रतिशत
फैजाबाद- 14.00 प्रतिशत , फतेहपुर- 14.28 प्रतिशत, गोंडा- 9.55 प्रतिशत
हमीरपुर- 13.61 प्रतिशत, जालौन- 12.80 प्रतिशत, झांसी- 14.26 प्रतिशत
कैसरगंज- 13.04 प्रतिशत, कौशाम्बी- 10.49 प्रतिशत, लखनऊ- 10.39 प्रतिशत, मोहनलालगंज- 13.86 प्रतिशत, रायबरेली- 13.60 प्रतिशत.