सिवनी। TIGER VIDEO : पेंच नेशनल पार्क से लगे गांव खवासा गांव के टुरिया में सड़क पर बाघ बाघिन को अपने बच्चों के साथ रोड क्रॉस करते देख लोगों के होश उड़ गए। जिसे देखकर लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। वीडियो में आप देख सकते है की बाघ बाघिन सड़क पार कर जंगल की ओर भागते नजर आ रहे हैं।
CG VIDEO : दिनदहाड़े शहर के बीच सड़क पर नजर आया भालू, लोगों के उड़े होश
महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की सीमा में स्थित यह पार्क में देश विदेश के सैलानी जंगलों के सौंदर्य एवं यहां के जानवरों को खुले में देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं। प्रकृति ने इस मार्ग को ऐसी सौगात दी है कि यहां पर पर्यटकों को खुले में जंगली जानवरों को सफारी वाहनों में बैठकर देखा जा सकता है।
अभी कुछ दिन पहले ही एक शेरनी को अपने तीन शावकों के साथ अटखेलियां करते कैमरे में कैद किया गया था। वहीं विगत माह चीते ने झाड में चढ़कर एक बंदर का शिकार किया था जिसे यहां के सैलानियों ने अपने मोवाईल में कैद कर वायरल किया था।
पार्क प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि, बाधिन अपने बच्चों को जंगलों में जीवन यापन करने के गुर सिखाती नजर आ रही है। कभी बच्चे पहाड पर चढ़ते हैं, कभी पेड़ पर चढ़ते हैं. कूदते हैं, घास में छिप जाते हैं और कभी बाधिन की गोद में आकर दुबक जाते हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 पर मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित ग्राम सावासा के निकट ग्राम दुरिया से लगा हुआ क्षेत्र पेंच नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है। दक्षिण सामान्य वन मण्डल क्षेत्र अंतर्गत आने वाला यह पार्क बाघ बाधिन के लिये सुरक्षित माना जाता है।