रायगढ़। CG CRIME NEWS : प्रेम प्रसंग में वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद सास बहु में बहस होने के पश्चात पति द्वारा नवविवाहिता पत्नी को ताना मारकर समझाना उस वक्त भारी पड़ गया जब उसकी पत्नी उसी नक्शे कदम को अपनाते हुए फांसी लगा ली। इस घटना में उपचार के दौरान मेडिकल कालेज अस्पताल में जान चली गई।
जानकारी के अनुसार नंदनी लहरे पति विकास लहरे उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम कोसीर ने सुबह 11 बजे घर मे फांसी लगा थी, जिसे फांसी के फंदे में लटका देख उसके पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। चीख पुकार शोर मचाते हुए घर के सदस्यों को बुलाकर किसी तरह पीछे से जाकर उसने परिजनों की मदद से फंदे से उतारा। जहां सांस की गति धीमी होने पर आनन फानन में उपचार के लिए सारंगढ लाया गया। जहां से मेडिकल कालेज अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए लाया गया, लेकिन यहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लेते हुए परिजनों का बयान दर्ज किया तो नंदनी की उम्र 17 साल पाया गया, इसके अलावा वह एक बच्चे की मां भी है। वही जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि विकास और उसके बीच कुछ साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था। इस बीच वह गर्भवती हो गई। प्रसव के बाद दोनो विवाह के बंधन में बंध गए और युवक के घर में यानी अपने ससुराल में रह रही थी।
इस दरम्यान 18 मई को सांस बहु में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। जिसके बाद उसके पति विकास द्वारा दोनों को समझाया गया इस समझाइस में विकास ने अपनी पत्नी को ताना मारकर कहने लगा कि जब इतनी ही समस्या है तो फांसी लगा लो। बस इतना सुनते ही नंदिनी कमरे के अंदर घुसकर फांसी का फंदा बनाते हुए लटक गई, इस घटना को देखकर उसके पति ने किसी तरह से उतारा। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल नाबालिग नवविवाहिता की मौत के बाद से अस्पताल में पोस्टमार्टम तथा कानून प्रक्रिया के दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी। वहीं पुलिसकर्मियों की समझाइश के बाद दोनों परिवार शांत हुए।