सुनील केसरवानी. कवर्धा | CG News: जिला यूनियन कवर्धा के अंतर्गत पंडरिया ब्लॉक के ग्राम-सेमरहा के 19 ग्रामीण तेंदूपत्ता संग्रहण करने हेतु ग्राम-सेमरहा से 17 कि.ग्रा. दूर ग्राम-बाहपानी से लगे जंगल से वापस लौटते समय पिकअप के ब्रेक फैल हो जाने के कारण 19 तेन्दूपत्ता संग्राहकों का निंधन हो गया। अन्य घायलों का उपचार चिकित्सालय में किया जा रहा है।
आज सुबह अनिल कुमार राय, प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ, रायपुर, मणीवासन एस., कार्यकारी संचालक, छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ, मर्या., रायपुर, कलेक्टर-कबीरधाम जनमेयज महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत संदीप अग्रवाल एवं वनमंडलाधिकारी शशि कुमार के द्वारा मृतक के परिवार जनों के आत्मीय भेंट कर इस दुःखद घटना पर संवेदना व्यक्त किया गया एवं मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पीत की गयी।
अनिल कुमार राय, प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ, रायपुर, के द्वारा मृतक के परिवार जनों को शीघ्रातिशीघ्र पात्रतानुसार अनुदान राशि प्रदाय करने आश्वासन दिया गया तथा उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को शीघ्र दस्तावेजों का संकलन कराकर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।