पटना | Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के चलते चारों तरफ प्रचार-प्रसार का दौर जारी हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह पूर्वी चंपारण में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत-विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश की जनता आतुर है। आपका ये उत्साह और आशीर्वाद दिखा रहा है कि छठे और सातवें चरण में देश में क्या होने वाला है। कल ही 5 चरण का चुनाव पूरा हुआ है। पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल हुए 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है।
पीएम मोदी ने कहा कि खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी।
तेजस्वी ने समझाया था BAAP का मतलब
दरअसल, पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें वह राजद को MY-BAAP की पार्टी कहते हैं। तेजस्वी यादव ने जनविश्वास यात्रा के दौरान कहा था कि कुछ लोग RJD को माई (MY-मुस्लिम, यादव) की पार्टी कहते हैं। मैं कहता हूं कि RJD माई के साथ बाप (BAAP) की भी पार्टी है। तेजस्वी ने कहा कि बाप में B का मतलब बहुजन, A का मतलब अगड़ा, A का मतलब आधी आबादी और P का मतलब पुअर यानी गरीब है।
4 जून को इंडी गठबंधन के इरादों पर प्रहार: ये 21वीं सदी है। 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। 4 जून को देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर और अपराधी, माफिया, जंगलराज, महिला विरोधी मानसिकता जैसे इंडी गठबंधन के इरादों पर जनता प्रहार करेगी।