रविन्द्र विदानी.महासमुंद। Mahasamund News : सिटी कोतवाली पुलिस ने बीती रात्रि जिले के मोहकम, खमतराई, चिंगरोद के अवैध रेत घाट मार दबिश देकर दो हाईवा और एक चैन माउंटेन जब्त कर, मामला खनिज विभाग को सौंप दिया है।
बता दें कि महासमुंद जिले में लगातार अवैध रेत का उत्खनन जारी है। सूत्रों की माने तो अवैध रेत के उत्खनन करने वालों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। खनिज विभाग और पुलिस उन्हीं जगहों पर कार्रवाई कर रही है जहां पर अवैध रेत के उत्खनन करने वालों को राजनीतिक संरक्षण नहीं मिल पा रहा है।
खनिज विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि कल दोपहर ग्राम मोहकम के रेत घाट पर अवैध रेत उत्खनन के लिए रैंप बना दिया गया था जिसे हटाया गया था, लेकिन रात होते ही फिर उसी जगह पर से अवैध रूप से रेत का परिवहन शुरू किया गया। इसका मतलब साफ है रेत माफियाओं को कानून का भय नहीं है।