नर्मदापुरम। Narmadapuram News : नर्मदापुरम के हिंगलाज देवी मंदिर घाट पर 2 बच्चो की नर्मदा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। बच्चे आर्ष गुरुकुल में शिविर में शिक्षा लेने आए हुए थे। नर्मदा में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से 3 बच्चे डूबने लगे, 1 बच्चे को मौके पर मौजूद गोताखोरों ने बचा लिया, वही 2 नाबालिगों की मौत हो गई। मृतक केशव और आर्यन दोनो बच्चे विदिशा जिले ग्राम वर्धा के रहने वाले बताए जा रहे है।
घटना की जानकारी लगते ही होमगार्ड, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। करीब 45 मिनट के रेस्क्यू के बाद दोनो बच्चो के शव को पानी से बाहर निकालकर पीएम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। नर्मदापुरम में बीते 3 दिनों में 4 बच्चो की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो चुकी है।
एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि हिंगलाज माता मंदिर के पीछे नर्मदा नदी का घाट है जिसमें कुल तीन बच्चे थे जिसमें से एक बच्चे को बचा लिया गया है। बाकी दो बच्चे केशव और आर्यन जो कि नहाने आए थे उनके पैर फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह गुरुकुल में 10 दिवसीय शिविर लगा हुआ है जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमें यह बच्चे अभी पढ़ने आए हुए थे। उसी के दौरान यह चुकी इनका अभी हिंगलाज माता मंदिर में अभी घूम रहे थे। और नीचे नहाने आ गए और डूब गए। वही इस मामले में गुरुकुल प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी।वहीं एक युवक को बचाने वाले गोताखोर लक्ष्मी नारायण ने बताया कि हम पैसे ढूंढ रहे थे साहब, एक लड़का रोटी खा रहा था। इसी दौरान आवाज आई की लड़का डूब रहा है सर मैं गया वहां पर और लड़के को बचाया। तीन लोग थे दो डूब गए।