राजधानी दिल्ली को बम से उड़ाने की धमकियों से डराया जा रहा है. स्कूलों, अस्पतालों के बाद अब सबसे VVIP और सेंसिटिव एरिया नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
इस धमकी के बाद दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत बॉम्ब स्क्वायड की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई. बता दें कि नॉर्थ ब्लॉक में ही देश का गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय मौजूद है। दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) टीम के साथ मिलकर अलग-अलग स्कूलों में मॉक ड्रिल की गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरके पुरम स्थित डीपीएस स्कूल में मॉक ड्रिल की गई और यह आगे भी जारी रहेगी. टीम ने कश्मीरी गेट और नई संसद भवन सहित राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर भी इसे किया था। गौरतलब है कि 1 मई को सुबह 5:47 बजे से दोपहर 2:13 बजे तक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर विभिन्न स्कूलों से कुल 125 बम धमकी कॉल पुलिस को मिली थीं. जिसके बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. मेट्रो स्टेशनों, स्कूलों, मंदिरों और सरकारी भवनों जैसे विभिन्न स्थलों पर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जा रहा है. यह मामला बाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट को सौंप दिया गया था
करीब 100 स्कूलों को भी ऐसी ही दी जा चुकी धमकी
1 मई को दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को ऐसी ही धमकी दी गई थी। जिसमें डीपीएस, एमिटी, मदर मैरी स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल थे।