सुनील केसरवानी. कवर्धा | CG News: बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रानीदहरा में महादेव बैगा पिता थुनु बैगा उम्र 55 जो अपने घर में काम कर रहे थे तभी अज्ञात जहरीले सांप ने काट लिया। जानकारी मिलने पर घर वालो ने फोन के माध्यम से 112 नंबर पर डायल करके मदद कि मांग की. जिसको डायल 112 पुलिस के मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया जहां पर 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है । शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया एवं बोड़ला थाना पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
सांप के काटने पर क्या करें:
- सांप के काटने पर पीड़ित इनसान को थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उसे उल्टी करवा दें ताकि जहर अंदर नहीं फैल सके।
- पीड़ित इनसान को 10-15 बार गुनगुना पानी पीलाएं और उसे उल्टी करने को कहें। इससे सांप के जहर का असर कम होगा।
- कंटोला की सब्जी अगर आसानी से मिल जाए तो उसे पीसकर उस जगह लगाएं जहां सांप ने काटा है। इससे जहर का असर कम होगा साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी नहीं होगा।
- आप लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं।