बिलासपुर। CG NEWS : मोपका में आसमान में उठ रहे धुंए के काले गुबार को देख आसपास के लोग सकते में आ गए। पता चला कि 3 साल से बन्द धान संग्रहन केंद्र में पड़े बोरियों के चीथड़े और वहाँ पड़े पॉलिथीन के केप कवर में आग लगी है, हवा चलने से वहां पड़े धान की भूसी के कारण आग तेजी से फैलने लगी। सूचना पर पहुची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने करीब दो घण्टे बाद आग पर काबू पा लिया।
जिला विपणन अधिकारी शंभू गुप्ता ने बताया कि आग लगने की वजह का तो पता नहीं चल पाया और ना हीं किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई है।
अधिकारी ने बताया की पुरानी बोरियों और भूसी मे आग लगी मंडी 2-3 सालो से बंद पड़ी है सामने बड़ा मैदान है जहां असामाजिक तत्वों का शाम को डेरा रहता है। सम्भवतः उन्ही लोगो मे से किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर फेका होगा जिससे आगजनी की ये घटना हुई।