CG Vyapam Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है। व्यापमं द्वारा प्रयोगशाला परिचारक, प्यून सहित अन्य चतुर्थ श्रेणी के 880 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। बता दें कि कि पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में उच्च शिक्षा विभाग से इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे। इसे लेकर अब निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार कैंडिडेट्स को अपने आवेदन पत्र क्रमांक को व्यापमं की वेबसाइट में प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है।
इस समय के बाद टाइमटेबल होगा जारी
बता दें कि व्यापमं (CG Vyapam Bharti 2024) ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं, उसके अनुसार व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर अपने आवेदन पत्र क्रमांक को प्रमाणित करना होगा। जो आवेदक निर्धारित समय में आवेदन को सत्यापित नहीं करते हैं, उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा। आवेदन को सत्यापित करने की तिथि और संबंधित दिशा-निर्देश आचार संहिता समाप्त होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग और व्यापमं की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
इतनी पोस्ट के लिए सात लाख आवेदन
जानकारी मिली है कि व्यापमं के द्वारा जारी किए गए खाली 880 पदों के लिए लगभग सात लाख से अधिक आवेदन आए हैं। व्यापमं यह एग्जाम अगस्त में करा सकता है। इस भर्ती में प्रयोगशाला परिचारक के सबसे ज्यादा 430 पद हैं। प्यून, चौकीदार सहित चतुर्थ श्रेणी के कई पदों के लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अक्टूबर 2023 में सीधी भर्ती निकाली थी। इसके अनुरूप कुल 880 पदों पर भर्ती की जाएगी।
प्रयोगशाला परिचारक के पद ज्यादा
जो भर्ती (CG Vyapam Bharti 2024) उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा व्यापमं के माध्यम से निकाली गई है। इसमें प्रयोगशाला परिचारक के सबसे अधिक 430 पद हैं। इसी तरह प्यून की 210 पोस्ट, चौकीदार के 210 और स्वीपर के 30 पद हैं। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए भर्ती परीक्षा 100 नंबर के लिए लिखित रूप में होगी। भृत्य, चौकीदार की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे और एग्जाम 2 घंटे का होगा। इसी तरह प्रयोगशाला परिचारक की लिखित परीक्षा होगी।
यह दो भाग में होगी। भाग-1 में 9वीं-10वीं के आधार पर साइंस से रिलेटेड 60 प्रश्न पूछेंगे और सभी प्रश्न 1 नंबर के रहेंगे। भाग-2 में 40 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।