ग्राम मेऊ में प्रधानमंत्री आवास में दबंगों ने बलपूर्वक बुलडोजर चला कर गरीब के एक छोटे से आशियाने को तोड़ दिए मामले में बार-बार शिकायत के बाद भी अब तक दबंगो के ऊपर कोइ जांच कार्यवाही नही हुई है इस वजह से मजबूर गरीब किसान अब अपने परिवार के साथ मांशिक तनाव में जीने को मजबूर है।
read more: JANJGIR CHAMPA NEWS: जांजगीर पुलिस की कार्यवाही, अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली टेबलेट की बिक्री करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
यह पूरा मामला कही और का नहीं बल्की छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव मेऊभाठा का है, जहां 2018-19 में एक गरीब परिवार शंकर साहू और उनके पिता को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत् आवास एलॉट हुआ था जिसे शंकर साहू द्वारा विगत 60 सालो से काबिज शासकीय भूमि में अपना आवास बनाया था, जिसे गांव के दबंग पंचराम साहू और उनके अन्य सहयोगी साथी द्वारा दबंगई पूर्वक मारपीट के बुलडोजर से तोड़ा गया है, साथ ही साथ उस भूमि में लगे सैकड़ो हरे भरे पेड़ को भी काट दिया गया, जब इस बात का विरोध शंकर साहू और उनके परिवार द्वारा किया गया तो पंचराम साहू और उनके द्वारा लाए गए दबंगों द्वारा शंकर साहू और उनके बिवि बच्चो व परिवार वालो की जमकर पिटाई कर दी इस दौरान शंकर साहू की एक छोटी बच्ची का हाथ भी टूट गया था।
कार्यवाही करने में आखिर क्यों कांप रहे अधिकारियों के हांथ
इस मामले में पामगढ़ थाने के और विभागीय अधिकारियों किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही करना उचित नही समझा प्रार्थी के द्वारा कई बार शिकायत किया जा चुका है परंतु अब न थाने में उनका एफआईआर लिखा गया न ही मामले में किसी प्रकार का विभागीय जांच किया गया है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के अधिकारी अपने कार्यों को लेकर कितने सजग है। या तो उन्हें दबंगो ने मोटी रकम खिला कर उनका मु बंद कर दिया है या फिर दबंग इतने पहुंच वाले हैं कि उनके उपर कार्यवाही करने में अधिकारियों के हांथ कांप रहे हैं अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद इस प्रकार से प्रधान मंत्री की बातो की अहवेलना करते हुआ प्रधान मंत्री आवास योजना को तोड़ने वाले दबंगों ऊपर जिले के प्रशासनीक अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं
कैमरा मेन महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट