रविन्द्र विदानी .महासमुंद। Mahasamund Crime : महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते जमशेदपुर झारखंड से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल है। सटोरियों के खाते में करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन भी मिला है, वहीं एक खाते से 5 लाख रुपए बरामद किया गया है, मुख्य सरगना की तलाश में पुलिस जुट गई है।
इन्हें भी पढ़ें : Mahasamund Crime : संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
दरअसल, 9 मई को शांकेत साहू को मुखबीर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तब पुलिस को जोगेंद्र छुरा महासमुंद शहर के खाईवाल की जानकारी मिली, जिसे सिटी कोतवाली ने गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू की तब जानकारी मिली की इस करोड़ों के आईपीएल सट्टे का संचालन झारखंड से उमा शंकर चंद्राकार, राहुल शर्मा भिलाई निवासी और मुकेश शर्मा जांजगीर चांपा निवासी की जानकारी मिली, जो झारखंड में रहकर छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतों में यह गोरख धंधा का कारोबार कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशन में एक टीम बनाकर झारखंड भेज कर एक नाबालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुछ बैंक अकाउंट मिले हैं जिसमे 10 करोड़ से भी ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है, और एक अकाउंट मिला है जिसमें 5 लाख रुपए की राशि जमा है। जिसे पुलिस से फ्रीज करवा दिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 3 लैपटॉप, 20 सिम कार्ट और कुछ दस्तावेज इस कारोबार से जुड़ा पुलिस ने बरामद किया है।
बता दें कि इस गोरख धंधे में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सट्टे का कारोबार करने वालों द्वारा कुछ युवाओं को रुपए का लालच देकर बैंक में उनके नाम से खाता खुलवाया गया है। सट्टेबाज इन्हीं खातों से करोड़ों का लेन देन कर रहे हैं जिसकी जानकारी खाताधारक को नहीं है। बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले में विवेचना कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट 7,8 की कार्रवाई कर सभी 6 आरोपियों को जेल भेज रही हैं।