नागेश तिवारी ,राजिम। गरियाबंद सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने बुद्ध पूर्णिमा पर्व की जिले एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है इस दिन दान तप और स्नान का विशेष महत्व होता है।
इस साल बुद्ध पूर्णिमा आज यानी 23 मई दिन गुरुवार को मनाया जाएगा इस दिन भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की जाती है बौद्ध धर्म के अनुयाई बुद्ध पूर्णिमा के दिन को बड़े उत्साह के साथ पारंपरिक तरीके से मानते हैं महात्मा बुद्ध ने अपने जीवन में तमाम ऐसे उद्देश्य दिए हैं जो बौद्ध धर्म के आदर्श वाक्य बन गए हैं तो यहां से बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं एवं भगवान गौतम बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ था बौद्ध धर्म के संपादक गौतम बुद्ध महानतम अत्याधामिक गुरुओं में से एक थे भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को करुणा और सहिष्णुता के लिए प्रेरित किया बुद्ध पूर्णिमा के दिन बौद्ध धर्म के आशा रखने वाले लोग अपने घर पर दीपक जलाकर और ग्रंथो का पाठ कर गौतम बुद्ध के बताए हुए रास्ता पर चलने की पाल करते हैं भगवान बुद्ध चार आर्य सत्य का उपदेश दिया था भगवान बुद्ध ने के विचार को अनुसरण कर हम एक सुखद जीवन यापन कर सकते हैं बुद्ध पूर्णिमा है ऐसे में आज हम सबके लिए कुछ शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं साथ ही जिले एवं प्रदेशवासियों को पूर्णह बधाई