RR vs RCB IPL 2024 Eliminator : आईपीएल 2024 में आज का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल के और करीब पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट.
इन्हें भी पढ़ें : IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier 1: हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची किंग खान की KKR, श्रेयस-वेंकटेश ने खेली धुआंधार पारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ज़्यादातर बल्लेबाज़ों को सपोर्ट करती है. नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को यहां मदद मिलती है, जिससे शुरुआत में विकेट गिरने के चांस रहते हैं. मैच बढ़ने के साथ यहां बल्लेबाज़ी करना आसान हो जाता है.
RR vs RCB IPL 2024 Eliminator : मौसम रिपोर्ट
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच में बारिश का कोई खतरा नहीं है.
मैच के अहम खिलाड़ी
इस मैच में बेंगलुरु के विराट कोहली, राजस्थान के संदीप शर्मा, बेंगलरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और बेंगलुरु के पेसर यश दयाल पर सभी की नजरे बनी रहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- नांद्रे बर्गर.