ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें कई दिग्गज खिलाडियों को बहार रखा है।
इन्हें भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 India’s Squad : IPL में तीन फिफ्टी लगाने के बाद भी आखिर क्यों KL RAHUL को नहीं मिली जगह?
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने युवराज सिंह को एंबेसडर बनाया है। आईसीसी से बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि अगर संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से वे पंत को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि संजू और पंत दोनों काफी अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन ऋषभ बाएं हाथ का खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि उसमें भारत के लिए मैच जीतने की काफी अधिक क्षमता है, इससे पहले भी पंत ने कई बार ऐसा किया है।
हार्दिक पांड्या को लेकर क्या बोले युवराज सिंह
युवराज सिंह ने जब हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि अगर सिर्फ आईपीएल के फॉर्म देखें तो हार्दिक ने अच्छा नहीं किया है। भारत के लिए उसके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए, उसने भारत के लिए जो किया है, यह महत्वपूर्ण है कि वह टीम में है। मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी महत्वपूर्ण होने वाली है और उसकी फिटनेस भी अहम होगी।
रोहित-जायसवाल को करनी चाहिए ओपनिंग
युवराज चाहते हैं कि रोहित और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करें जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रोहित और जायसवाल को पारी का आगाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे बाएं हाथ और दाएं हाथ के कुछ संयोजन देखना पसंद करूंगा।
5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी अपना पहला मैच
T20 World Cup 2024 एक जून से शुरू हो जाएगा, टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। वहीं नौ जून को न्यूयार्क में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी खेला जाना है। टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान और आयरलैंड के अलावा यूएसए और कनाडा को भी शामिल किया गया है।