छग में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. सूर्य की तपिश इस कदर है कि जैसे आसमान से आग बरस रही है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल पड़ा हुआ है. कई जिलों में तो तापमान 48 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में बुधवार शाम को राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। ठंडी हवाओं और बारिश के चलते शाम का मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली।
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को तापमान में मामूली गिरावट रही, लेकिन उमस में बढ़ोतरी आ गई। रायपुर का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेशभर में सर्वाधिक गर्म बेमेतरा रहा, एडबल्यूएस बेमेतरा का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
27 और 28 को तेज गर्मी के आसार
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास है। साथ ही चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। यह उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 25 मई की शाम तक पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से ही 27 व 28 मई को प्रदेश में गर्मी और बढ़ने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके चलते चक्रवाती परिसंचरण का निर्माण हो रहा है. इसके प्रभाव के चलते ओडिशा के तटवर्ती इलाकों के साथ ही पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र के मौसम में परिवर्तन आ सकता है. मौसम विज्ञानियों ने 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने की संभावना जताई है.