हफीज़ खान.राजनांदगांव। Lok Sabha Elections 2024 : छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कांगाले ने आज राजनांदगांव पहुंच कर यहां के स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारी की समीक्षा की आगामी 4 जून को शहर के कृषि उपज मंडी के समीप वेयरहाउस के गोदाम में मतगणना की प्रक्रिया की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थमा, भाजपा और कांग्रेस के बीच होगी कड़ी टक्कर, प्रदेश में 7 मई को होगी वोटिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने राजनांदगांव में लोकसभा चुनाव के तहत 4 जून को होने वाले मतगणना के लिए यहां कृषि उपज मंडी परिसर के स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन गोदाम में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभावार मतगणना कक्ष, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व एजेंट की बैठक व्यवस्था, प्रवेश पास, सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग, सुरक्षा व्यवस्था, उद्घोषक कक्ष और मीडिया सेंटर का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने राजनांदगांव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों के मतदान का परिणाम समेकित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और मतगणना की व्यवस्था के प्रति संतुष्टि जाहिर की।
अपने निरीक्षण के दौरान मतगणना की त्वरित जानकारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सूचना एवं टेक्नोलाजी का प्रयोग करते हुए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अन्य जिलों के विधानसभा क्षेत्र की जानकारी गूगल लिंक के माध्यम से मतगणना का डेटा तुरंत अपडेट होगा। वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यहां तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी।
वहीं मतगणना कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों के लिए कई दिशा निर्देश दिये। वहीं मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन आदि नहीं ले जाने को लेकर निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, राजनांदगांव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।