POCO F6 : POCO ने POCO F6 को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है। यहाँ जानिए स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास.
इन्हें भी पढ़ें : Poco C51: लूट लो! तगड़े फीचर्स वाली पोको स्मार्टफोन की बंपर सेल शुरू, कीमत 8 हजार से भी कम
POCO F6 की कीमत और उपलब्धता
POCO F6 के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।
29 मई को दोपहर 12 बजे Flipkart के जरिए पहली सेल शुरू होगी। बैंक ऑफर में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। यह स्मार्टफोन टाइटेनियम और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
POCO F6 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- POCO F6 में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
- फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Xiaomi हाइपरओएस चलता है। POCO तीन एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट का भी वादा कर रहा है।
- इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी 90W का चार्जर देती है।
- POCO F6 में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है।
- यह स्मार्टफोन POCO आइसलूप कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शंस में एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, IP64 रेटिंग, डॉल्बी एटमॉस और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर शामिल है।