रायपुर । राजधानी स्थित आंजनेय विश्वविद्यालय एक ऐसी जगह जहां सपने साकार होते हैं और आकांक्षाएं जीवन में आती हैं। विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के एक संस्थान से कहीं अधिक है; यह ऐसे व्यक्तियों का समुदाय है जो दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने का जुनून रखते हैं। विश्वविद्यालय का मानना है कि शिक्षा असीमित संभावनाओं को अनलॉक करने की कुंजी है। विश्वविद्यालय का मिशन अपने छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने समुदायों में बदलाव लाने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और अनुभवों से सशक्त बनाना है। नवाचार, रचनात्मकता और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं जो छात्रों को लीक से हटकर सोचने और उद्देश्य के साथ अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती है।
देखें लेटर
इसी कड़ी में आंजनेय विश्वविद्यालय ने अपना प्रथम शैक्षणिक सत्र सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है । इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय (24 एवं 25 मई 2024) वार्षिक उत्सव “उड़ान 2024 ” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिवस माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि एवं माननीय शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
जानी मानी गायिका आस्था गिल अपनी प्रस्तुति (लाइव परफॉर्मेंस) देंगी
कार्यक्रम के दूसरे दिन (25 मई 2024) जानी मानी गायिका आस्था गिल अपनी प्रस्तुति (लाइव परफॉर्मेंस) देंगी । इस अवसर पर गायिका आस्था गिल के द्वारा कार्यक्रम से पूर्व प्रेस वार्ता का आयोजन आंजनेय विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में सायं 7:00 बजे रखा गया है ।