नागेश तिवारी ,राजिम । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के मार्गदर्शन में बच्चों में रचनात्मक कौशल के विकास हेतु शा. हाई स्कूल घटकर्रा में दिनांक 22/05/2024 से 23 /05/2024 तक समर केम्प का आयोजन किया गया ।
प्रथम दिवस ड्राइंग व पेंटिंग व दूसरे दिवस राज्य के प्रख्यात मृतिका शिल्पकार पुरुषोत्तम चक्रधारी पाण्डुका द्वारा बच्चों को मिट्टी से खिलोने ,भगवान गणेश की मूर्ति ,मोर पक्षी ,कमल पुष्प, आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया एवं चाक द्वारा दिया ,चुकिया,पोरा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । दिनेश वर्मा द्वारा बन्धेज कपड़े रँगने की लहरिया विधि को बच्चों को प्रयोग कर सिखाया । इस समर केम्प में विद्यालय की प्राचार्य सुशीला कुजूर के मार्गदर्शन में दीपक कुमार नाग संजय कुमार वर्मा अपने कौशलों का ज्ञान बच्चों को प्रदान कर रहें है ।समर केम्प मेंलक्ष्मी दीवान मनीषा साहू और चित्रसेन निर्मलकर सहयोग प्रदान कर रहें है ।समर कैंप में .वेदिका,चेतना,मीनाक्षी,याचना,गीतांजलि,समीक्षा,यमिनी, टिकेश्वरी,रीना ,सोनम ,केसर ,धनलक्ष्मी,प्रेमलता ,प्रेमिन सोनुसाहू,दुष्यंत कुमार ,भोजकुमार ,अरुण कुमार आदि बच्चे शामिल थे ।