इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया। इसके साथ विराट कोहली की टीम बेंगलुरु का सफर खत्म हो गया है और उसका खिताबी सपना एकबार फिर पूरा नहीं हो सका। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए रजत पाटीदार 34, लोमरोर 32, जबकि विराट कोहली ने 33 रन की पारी खेली।
राजस्थान के लिए आवेश खान ने 3 और आर. अश्विन ने दो विकेट चटकाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने कुछ विकेट जरूर गंवाए, लेकिन 19वें ओवर में मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही। रोवमैन पॉवेल ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विनिंग सिक्स लगाया।8 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का के दम पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 45 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 36 और सिमरन हेटमायर ने 26 रनों की अहम पारी खेली। अब राजस्थान क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में 24 मई को खेला जाएगा, जबकि इस मैच की विनर 26 मई को इसी मैदान खिताबी मुकाबला खेलेगी।
नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही बेंगलुरु
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रयास से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने ट्रेंट बोल्ट (16 रन देकर एक विकेट) की अगुआई में खराब पावरप्ले से उबरते हुए नियमित अंतराल पर विकेट झटककर आरसीबी बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी नहीं बनाने दी। पिछले मैचों में काफी समय से विकट नहीं लेने वाले अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। उन्होंने लगातार गेंदों पर कैमरून ग्रीन (27) और ग्लेन मैक्सवेल (0) के विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की जिसके बाद आवेश खान ने 44 रन देकर तीन विकेट झटके।
रोवमैन पॉवेल ने लपके दो शानदार कैच और मैच का रुख मोड़ दिया
राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें विशेष रूप से रोवमैन पावेल शामिल थे। पावेल ने दो शानदार कैच लपके जिससे आरसीबी की रन गति पर लगाम कसी। पावेल ने पावरप्ले में बोल्ट की गेंदबाजी पर फाफ डुप्लेसी (17 रन) के रूप में शानदार कैच लपका।