AJAB GAJAB NEWS : घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में सीएम हेल्पलाइन में बड़ा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के अधिकारी कर्मचारी स्वयं सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायतें दर्ज कर रहे हैं और उसका निराकरण संतुष्टिपूर्ण कराकर बंद कर रहे हैं। जिससे कि नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की सीएम हेल्पलाइन की रेटिंग टॉप पर बनी रहे।
नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नगर में वार्डों में सफाई नहीं होने, वार्डों की स्ट्रीट लाइट खराब होने, नल में पानी नहीं आने जैसी फर्जी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई जा रही है। कुछ दिन बाद इन शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण बंद कर दी जाती है। जिससे कि नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग ए ग्रेड में बनी रहे। फर्जी शिकायतों की संख्या 150 से ज्यादा बताई जा रही है।
वार्ड 7 में घरों में नल ही नहीं और कर्मचारी ने सीएम हेल्पलाइन में की कम पानी आने की शिकायत
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 7 में नल जल योजना चालू नहीं है। इसके बावजूद नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी अंकुर तेलकर द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई। वार्ड क्रमांक 7 में नल जल योजना के नल में कम पानी आ रहा है। बाद में इस शिकायत का निराकरण भी कर दिया गया कि सुधार कार्य कर दिया गया है नलों में पानी आने लगा है।
वही नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वरिष्ठ अधिकारी सहायक ग्रेड 2 नारायण राव घोरे ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई कि वार्ड क्रमांक 5 में पिछले आठ दिनों से नाली की सफाई नहीं हो रही है।
इस संदर्भ में जब सहायक 3 कर्मचारी अंकुर तेलकर से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सीएमओ साहब का दबाव रहता है। इसलिए सिर्फ एक ही झूठी शिकायत की थी। वही नगर परिषद के बिजली शाखा के कर्मचारी राहुल द्वारा स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई और बाद में स्ट्रीट लाइट का सुधार कर से हेल्पलाइन बंद कर ली गई।
सीएम हेल्पलाइन में किए जा रहे फर्जीवाड़े के विरोध में भाजपा पार्षद ने सीएमओ को भेजी चूड़ियां
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में सीएमओ ऋषिकांत यादव द्वारा सीएम हेल्पलाइन में किए जा रहे। फर्जीवाड़े के विरोध में भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके ने सीएमओ को पोस्ट के माध्यम से चूड़ियां भेजी।
भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके ने बताया कि नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ ऋषिकांत यादव द्वारा सीएम हेल्पलाइन में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। कर्मचारियों से झूठी शिकायतें दर्ज करवाई जा रही है। वार्ड क्रमांक 7 में नल जल योजना चालू नहीं है और सीएमओ द्वारा नगर परिषद के कर्मचारी अंकुर तेलकर से सीएम हेल्पलाइन में नल में कम पानी आने की शिकायत दर्ज करवाई। इसी तरह कई कर्मचारियों से शिकायत दर्ज करवा बाद में बंद करवा कर सीएम हेल्पलाइन में ग्रेडिंग बढ़ा रहे हैं। विरोध में सीएमओ को पोस्ट के माध्यम से चूड़ियां भेजी गई।
420 का मामला दर्ज करवाएंगे
भाजपा नेता दीपक उइके ने बताया कि नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ ऋषिकांत यादव द्वारा सीएम हेल्पलाइन में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। आचार संहिता हटने के बाद सीएमओ पर धारा420 का मामला दर्ज कराएंगे।