कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद की हत्या मामले में सीसीटीवी के जरिए एक नया खुलासा हुआ है। सीसीटीवी में एक शख्स ट्रॉली बैग लिये दिखाई पड़ रहा है।
सीसीटीवी फुटेज 14 मई की सुबह करीब 05 बजकर 05 मिनट का है। इसमें जो हरे रंग का सूटकेस नज़र आ रहा है पुलिस सूत्रों का दावा है कि इसी सूटकेस में रखकर सांसद के शव के टुकड़े कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में ले जाकर ठिकाने लगाये गये। इस फुटेज में वो संदिग्ध लोग भी साफ तौर पर नजर आ रहे हैं जिनके हत्या में शामिल होने के सबूत पुलिस को मिले हैं। इस सनसनीखेज खुलासे से हत्या को लेकर पुलिस की थ्योरी पर मुहर लगाती दिखाई पड़ रही है।
https://x.com/PTI_News/status/1793912445611749429
सूटकेस में शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाया
पुलिस का दावा है कि ये कोलकाता के पॉश इलाके में मौजूद वही आलीशान संजीव गार्डन अपार्टमेंट का फ्लैट है जिसमें बंगलादेश के सांसद आकर ठहरे थे। पुलिस ये भी मान रही है कि हरे रंग का ये वही सूटकेस है जिसमें बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या के बाद उनके शव के टुकड़ों को ले जाकर ठिकाने लगाया गया। इसी बीच बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या की जांच में कई और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस के एक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को कोलकाता में दावा किया कि बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या की शुरुआती जांच की गई है जिससे पता चला है कि उनके एक करीबी दोस्त ने उन्हें मरवाने के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। ये भी बताया गया कि यह करीबी दोस्त अमेरिकी नागरिक है।
मुंबई से बुलाया गया कसाई
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा के प्रमुख मोहम्मद हारुन ने कोलकाता से छपने वाले एक अखबार के साथ बातचीत में बताया कि ढाका का एक अमेरिकी कारोबारी अख्तरुज्जमां शाहीन ही सांसद अनवारुल की हत्या का मास्टरमाइंड है। मिली जानकारी के मुताबिक सांसद की हत्या के मामले में सीआइडी ने का दावा किया है कि शव के टुकड़े करने के लिए खासतौर पर मुंबई से कसाई बुलाया गया था जिसे अब गिरफ्तार किया जा चुका है।