कवर्धा। CG NEWS : कवर्धा के कुकदुर क्षेत्र में श्रमिकों से भरी पिकअप पलटने से 19 आदिवासियों ने की मौत हो गई थी। गृहमंत्री विजय शर्मा की उपस्थिति में 19 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। वहीं इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अपने चार विधायकों के साथ सेमरहा गांव पहुंचकर वे मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जाहिर की।
सरकारी नौकरी और 20-20 लाख मुआवजे की मांग
दीपक बैज परिजनों से मिले और सरकार से 20-20 लाख रुपए के मुआवजे और उनके परिवार से योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। वहीं हादसे को लेकर सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कवर्धा जिले में आदिवासियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में जा गिरी, इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 8 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में 13 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 9 घायलों में 5 ने अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में 17 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं।
सरकार ने किया 5-5 लाख मुआवजा का ऐलान
छत्तीसगढ़ सरकार ने मृतकों को 5-5 लाख रुपए देने और घायलों 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया था।