प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है. आसमान से इतनी आग बरस रही है कि अब तो गर्मी ने लोगों की जान लेना भी शुरू कर दिया है। राजस्थान में भीषण गर्मी ने गुरुवार को जमकर कहर बरसाया. हीटवेव से प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो गई. जालोर में एक महिला सहित चार और बालोतरा में एक युवक की मौत हो गई।
इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने भीषण गर्मी के मद्देनजर शहरी स्थानीय निकायों के सफाई कर्मचारियों के काम के घंटों में संशोधन किया है। अब सफाई कर्मचारी दो शिफ्ट की बजाय एक शिफ्ट में काम करेंगे, सुबह 5 बजे से 10 बजे तक। यह आदेश 30 जून से लागू होगा।
जयपुर भी तप रहा
राजधानी जयपुर में गुरुवार को तापमान में करीब डेढ़ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और दिन का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बीती रात का तापमान 32.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही फलौदी में अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा।
आधा दर्जन जिलों में 47 डिग्री के पार रहा पारा
फतेहपुर में 47.6, जैसलमेर 47.5, जोधपुर 47.4, कोटा 47.2, चूरू 47, जालौर 47.3, भीलवाड़ा में 46, डूंगरपुर 46.8, गंगानगर 46.1 और बीकानेर में 46.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.