केदारनाथ | Kedarnath helicopter emergency landing: उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा होते-होते टल गया। क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर का रूडर अचानक खराब हो जाने से संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसे समय में पायलट ने सूझबूझ और का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. दरअसल इन दिनों उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 चल रही है. केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा भी चल रही हैं. रोजाना बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को लेकर केदारनाथ की उड़ान भर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम से ठीक 100 मीटर पहले पहाड़ी पर क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर का रूडर खराब हो गया. इस कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पायलट कल्पेश ने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराकर उसमें सवार यात्रियों की जान बचा ली. हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे. पायलट सहित ये सभी सभी यात्री सुरक्षित लैंडिंग से बाल-बाल बच गए.
शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले क्रिस्टल एविएशन की आपातकालीन लैंडिंग हुई. पायलट सहित 06 यात्रियों को लेकर शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम आ रहे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आ गई. इस कारण 7 बजे बजे केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.