भिंड | MP News: अब लोग सावधान हो जाएं क्योंकि जिन्हें हम स्वास्थ्य के लिए लाभदायक मानते हैं सब्जियां कैसे प्रदूषित पानी से उगाई जा रही है ऐसा ही मामला आज भिंड जिले के मिहोना के वार्ड क्रमांक 12 से होकर निकली पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन जोड़ने एवं शासकीय नाला अवरुद्ध सब्जी उगाने के मामले में मिहोना नगर परिषद के सीएमओ ने करीब 12 किसानों को नोटिस जारी किए हैं। इन किसानों के द्वारा नाले के पानी से सब्जियां उगाए जाने का मामला सामने आया है।
मिहोना में नाले के पानी से सब्जी उगाने का यह गोरखधंधा सामने आया है। मिहोना के पांच वार्डों में नाले किनारे खेती हो रही है। किसान नालों में ही मोटर डालकर खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। वहीं गंदे पानी से सब्जियों के साथ खेतों की मिट्टी भी दूषित हो रही है। स्थानीय रहवासियों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से लेकर स्थानीय अधिकारियों से की थी। मामला सामने आने के बाद नप सीएमओ ने किसानों को नोटिस थमाने की कार्रवाई की है।
वार्ड क्रमांक वार्ड, पांच, सात, 12, 14, 15 में बड़े पैमाने पर कुछ किसानों द्वारा सब्जी की खेती की जा रही है। वर्तमान में यहां गोभी, बेंगन, टमाटर, पालक, हरी मिर्च सहित आदि लगे होने की जानकारी है। यह सब्जी शहर के बाजार में बेची जाती है। जिसे लोग हरी और ताजी मानकर खरीदते हैं, जबकि इसमें गंदे पानी के तमाम अवगुण मिले होते हैं। नाले के पानी से कई तरह की बीमारियां होती हैं। इसके उपयोग से पैदा की जा रही सब्जियों से भी ऐसी घातक बीमारियां हो सकती हैं। ऐसी सब्जियां जो बिना पकाए सीधे खाई जाती हैं, उनसे अधिक खतरा रहता है। जैसे टमाटर, हरी मिर्च, प्याज आदि का उपयोग सलाद के रूप मे किया जाता है। ये सब्जियां अधिक नुकसान करती हैं।
नगर परिषद मिहोना के द्वारा अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़ने एवं नाले का पानी रोके जाने को लेकर वार्ड 12 निवासी काशीराम पुत्र सट्टू कुशवाहा, पातीराम पुत्र अजुद्धी कुशवाहा, रामसिया पुत्र सट्टू, विनोद पुत्र रघुनंदन, सीताराम कुशवाहा, बहाद्दुर पुत्र परमोले, सुखराम पुत्र अजुद्धी कुशवाह, मोहर सिंह पुत्र रघुनंदन को नोटिस जारी किया है।
नाले के गंदे पानी से सींचकर उगाई जा रही सब्जी अपने साथ तमाम बीमारियों के जीवाणु लोगों के घरों तक पहुंचा रही हैं। हरी सब्जी से अच्छी सेहत की उम्मीद लगा रहे लोगों के लिए यह सब्जी घातक साबित हो सकती हैैं। वही नगर के लोगों का कहना है कि हम जिन्हे अच्छी और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक सब्जी मानते हैं मगर वह हमारे स्वास्थ्य को ही खराब कर रही है लोग पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं वही कुछ दिन बाद बारिश शुरू हो जाएगी। ऐसे में नाला अवरुद्ध होने से एक तरफ जहां नगर में जलभराव होगा। वहीं दूसरी तरफ गंदे पानी से उगी सब्जियां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। नप सीएमओ को इस ओर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।